दुधिया घुड़साल में लगायेगे 20 वां भण्डारा, गाजे बाजे से हुआ रवाना

0
139

हनुमानगढ़। ऐतिहासिक प्राचीन मानव सेवा समिति का 20 वां सालाना विशाल भंडारा गांव दूधिया घुड़साल रूणेचा रामदेवरा के लिए विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना हुआ। भण्डारे को मुख्य अतिथि पूर्व सभापति पवन अग्रवाल, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिंदल, शराफत अली नानू द्वारा बाबा का ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। भंडारा गुरुजी बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में लगाया। लगातार 20 वर्षों से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन, पानी, दवा 24 घंटे करता है। उक्त भण्डारा हनुमानगढ़ के नागरिकों द्वारा जनसहयोग से लगाया जाता है व साथ ही हनुमानगढ़ के युवा कार्यकर्ता दिन रात सेवा करते हैं। इस भण्डारे में प्रमुख रूप से अशोक अग्रवाल, नत्थू सिंह, राजेश सरावगी, कालू खान, गोपी प्लंबर, जसवंत मिस्त्री, मुकेश अग्रवाल, सुशील गाड़ियां सहित समस्त सेवादारों का सहयोग रहता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।