महिला समानता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया

0
270

हनुमानगढ़। महिला समानता दिवस 2022 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण की वी.सी. से की गई। वी.सी. में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील छाबड़ा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री प्रवेश कुमार सोलंकी, सीडीपीओ श्रीमती सुनीता शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला प्रयवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा ने दीप प्रज्जवलन कर की। मंचासीन अतिथियों में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील छाबड़ा, समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह, अति. कोषाधिकारी श्रीमती नीतू चुघ, महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग श्री दिनेश राजपुरोहित, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री प्रवेश कुमार सोलंकी, लीड बैंक मैनेजर श्री राजकुमार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों ने राजीविका, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वयं सहायता समूहों, आर-सेटी, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग द्वारा महिला उन्मुखी योजनाओं की लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया।

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी जन्मोत्सव का आयोजन केक काट कर किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं को महिलाओं के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा क्रेडिट लिंकेज योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना एवं राजीविका द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले कर आत्मनिर्भर महिला एवं आत्मनिर्भर समाज विकसित करने हेतु प्रेरित किया। महिला समता दिवस के अवसर पर महिलाओं के उत्थान में अच्छा कार्य करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट, राजीविका स्वयं सहायता समूह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक द्वारा कुल 07 एसएचजी की महिलाओं को 31 लाख का चौक, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कुल 07 एसएचजी को बाईस लाख छप्पन हजार के स्वीकृति पत्र, एसबीआई बैंक द्वारा कुल 08 एसएचजी को 12 लाख का ऋण वितरण, डेयरी विभाग द्वारा कुल 05 एसएचजी महिला दुग्ध संकलन केन्द्र खुलवाने के स्वीकृति पत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया। इसके पश्चात आई.एम.शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया। मंशा कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मंच संचालन महिला बाल विकास विभाग से महिला पर्यवेक्षक श्रीमती दीपमाला ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।