संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा फूलियां कलां उपखण्ड क्षेत्र में किसानों की कड़ी मेहनत अच्छी बरसात के बावजूद खरीफ फसल में फैले रोग के कारण उत्पादन में काफी कमी की आशंका हो रही है। उडद व मूंग में रोग फैलने से फसल चौपट हो रही है, मूंग में पीलिया रोग यलोमोजिक होने से पौधों के पत्ते पीले हो रहे हैं। यह रोग मूंग व उडद के एक पौधे में होने से पूरे खेत में फैल जाता है। बृजेश शर्मा ने बताया कि तसवारिया बांसा ग्राम पंचायत क्षेत्र के अधिकांश खेतों में उडद व मूंग की फसल को पीलिया ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस रोग के चलते पैदावार नाम मात्र की रह जाती है। किसानों के मुताबिक उडद व मूंग की फसल में करीब 6-7 साल से यह रोग फसलो में लगातार प्रति वर्ष हो रहा है पीलिया रोग का कोई उपचार नहीं होने से किसान लाचार नजर आ रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक खेत में मूंग के एक या चार-पांच पौधों के पत्ते पीले होते दिखाई दे तभी उन पौधों को उखाड़ कर मिट्टी में दबा देना चाहिए ताकि रोग अन्य पौधों में नहीं फैल सके तथा मोनो प्रोटोफॉस 36 ईसी एक लीटर पानी में 2 एमएल के हिसाब से मिलाकर खड़ी फसल में स्प्रे करना चाहिए जबकि किसानों का कहना है कि यह नुस्खा तो वे कई बार दोहरा चुके हैं इससे कोई फायदा नहीं मिलता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं