त्रिमूर्ति स्मारक नीचे से निकाले गए शिलालेख

0
218

यह तो ट्रेलर है सच की फिल्म बाकी है नगर पालिका अध्यक्ष
शिलालेखों को चुनवा कर औरंगजेब की भूमिका निभाई पार्षद हमीद

शाहपुरा संवादाता- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा बारहठ स्मारक पर शिलालेखों का मामला मैं राजनीतिक रंग आ रहा है नगर पालिका द्वारा दबा के शिलालेखों को आज नगर पालिका द्वारा खोल कर दिखाया गया और कहा कि हमने शिलालेख नहीं तोड़े सौंदर्यकरण को लेकर पत्थरों के नीचे दबा दिए गए थे उन्हें दबाव के कारण निकाला गया और नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा एवं कांग्रेश के पार्षद द्वारा प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा
जानकारी के अनुसार त्रिमूर्ति स्मारक के नीचे दो मुख्यमंत्रियों के और क्रांतिकारी शहीदों के शिलालेख को सौंदर्य करण करते हुए चमकदार पत्थरों के नीचे दबा दिया गए और बवाल होने पर आज नगर पालिका अध्यक्ष ने दबे पत्थरों को निकालकर दिखाया और प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष के नाम से लेटर पैड पर शिकायत की है उसके आधार पर शिलालेखों को नहीं तोड़ा गया और कोई पत्थर नहीं हटाए गए यह तो एक ट्रेलर है सच की पिक्चर आना बाकी है शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए हम तो चाहते हैं कांग्रेश के साथी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाये और विकास में हमारा साथ दें शहीद स्मारक पर मीडिया के लिखे जाने पर अपना आक्रोश दिखाया और चेतावनी दी और कांग्रेस के लिए कहा आज उनका पर्दाफाश हो गया है कार्य चल रहा है और 20 दिन और चलेगा हमने चेतावनी के चुंगटिया खराब ना हो इसलिए सुरक्षित स्थान पर रख दिए थे
1 घंटे बाद कांग्रेस के पार्षद द्वारा प्रेस वार्ता कर कहा गया कि त्रिमूर्ति स्मारक के शिलालेख को नगर पालिका द्वारा खुर्द बुर्द कर गडवा कर चुनवा दिया गया और आज वापस नीचे से सुरक्षित शिलालेख निकले और शिलालेख पर हस्तकला से खुदाई होने से सुरक्षित है हमारी लड़ाई मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी के शिलालेख के पत्थर साथ छेड़छाड़ करने से है पालिका द्वारा कराए गए सौंदर्यकरण से नहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों का आरोप लगाने को लेकर कहा मैं इस बात की निंदा करता हूं शाहपुरा के पत्रकार सत्य लिखते हैं पत्रकारों के अपने विचार लेखनी है लेकिन आपको पसंद नहीं आते इसका मतलब नहीं किया आप उन पर आरोप लगाए सत्य लिखनाछापना उनका धर्म है नगर पालिका अध्यक्ष अगर राजनीति नहीं कर रहे होते तो यहां शहीद स्मारक पर पर आकर बयान नहीं देते नगर पालिका अध्यक्ष को औरंगजेब की उपाधि देते हुए कहा आपने औरंगजेब की भूमिका मैं आकर शिलालेखों को चुनवा दिया और कहां की शिलालेखों के साथ छेड़छाड़ हुई तोआंदोलन करेंगे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं