दोषी शिक्षक को हो फांसी की सजा, निकाला कैंडल मार्च

0
212

हनुमानगढ़। राजस्थान के जालौर में जातिवाद और छुआछूत के शिकार हुए इंद्र मेघवाल हत्याकांड के विरोध में बहुजन मुल निवासी के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च भगत सिंह चौक से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होते हुए भगत सिंह चौक समपन्न हुआ। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अम्बेडकर नवयुवक संघ के तहसील अध्यक्ष नारायण नायक ने कहा जालौर में मनुवादी व्यवस्था पर आधारित स्कूल के जातिवादी छुआछूत मानसिकता से ग्रस्त शिक्षक ने 20 जुलाई को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के मासूम बच्चे को उनके निजी मटका से पानी पीने के जुर्म में मौत की सजा दी वह भी तब जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था। कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी दलित शोषित पिछड़े वर्गों को पानी पीने तक की आजादी नहीं मिल पाई है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए दोषी शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा देने की मांग की।

इस मौके पर डॉक्टर अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़, डॉ अंबेडकर नारी शक्ति संघ हनुमानगढ़, श्री गुरु रविदास सेवा समिति हनुमानगढ़, अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद, जोड़किया युवा क्लब आदिवासी मीणा समाज हनुमानगढ़, अखिल भारतीय धानका समाज राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, रेलवे एससी एसटी एसोसिएशन हनुमानगढ़, श्री गुरु रविदास समाज महासभा हनुमानगढ़, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा हनुमानगढ़, अंबेडकर युवा क्लब जोड़किया, दलित शोषण मुक्ति मंच हनुमानगढ़, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस हनुमानगढ़,वाल्मीकि महिला मोर्चा हनुमानगढ़ सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर महावीर चौपड़ा, हेमचंद मांडिया, धुड़ाराम नायक, अरूण कण्डा, विनोद कण्डा, मान सिंह जाटव मनसुखजीत सिंह बंगा, पाल सिंह, शोभरण लाल, राजेंद्र मांड्या रेवत राम नायक पटवारी बजरंग मीणा त्रिलोकीनाथ, ओमप्रकाश मुसल पुरिया हरि सिंह राम रामप्रताप बरनावा दौलतराम मोहनलाल मांड्या नत्थू राम जी सुरजाराम, पूर्व पार्षद कमला, पार्षद सुलोचना, रजनी, शांति ,संतोष ,मैनादेवी नायक, विमला, सावित्री, सुषमा, मंजू सहित अन्य समाज के नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]