कैंडल मार्च निकालकर दी इन्द्र को श्रद्धांजलि

0
149

हनुमानगढ़। दलित शोषण मुक्ति मंच भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा जालौर के सिवाना गांव में मटकी का पानी पीने के कारण एक मासूम छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है उसके विरोध में व इन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल मार्च निकाला मोमबत्तियां जलाकर हनुमानगढ़ टाउन के नेताजी सुभाष चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर बोलते हुए रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि आजादी के 75 में अमृत महोत्सव में एक दलित को अमृत तो क्या मिलना है पानी पीने पर मौत मिलती है जो यह साबित करती है कि सामान्ति  जातिवादी  मनुवादी जातिवादी समाज के लोग आज भी है जो जाति के  आधार पर भेदभाव भी करते हैं उन्होंने राज्य सरकार  पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार मुआवजा देने में भी जातिगत  सामंती सोच रखती है इसीलिए तो उदयपुर के भाई कन्हैया लाल की हत्या का मुआवजा कुछ और होता है.

एक दलित छात्र की मौत पर मुआवजा कुछ और होता है उन्होंने कट्टर धार्मिक संगठनों पर आरोप लगाया कि उदयपुर की घटना के बाद पूरे प्रदेश में भूचाल आ जाता है लेकिन एक दलित की मौत पर आज सारे चुप बैठे हैं जो यह साबित करता है कि  जाति और धर्म देखकर ही अपनी आवाज उठा रहे हैं सभा में बोलते हुए मजदूर नेता बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में दलितों पर हमले हो रहे हैं कभी मूंछ रखने पर कभी दलित के घोड़ी चढ़ने पर और अब तो हद ही हो गई स्वर्ण जाति के मटके से पानी पीने पर एक दलित छात्र की हत्या हो जाती है जो यह दर्शाता है कि सामंती जातिवादी लोग आज भी पुरानी परंपराओं पर जिंदा है जिन्हें सविधान और कानून का डर नहीं है जो कि हमारे देश व प्रदेश के लिए बहुत खतरनाक है इस श्रद्धांजलि सभा में ैथ्प् नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा हरजी वर्मा मेजर सिंह हरी राम बीएस पेंटर अरविंद मुन्शि विनोद गोदारा यस चिलाना आदि ने अपने विचार रखे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]