रोटरी क्लब की पहल – व्हीलचौयर बैक की स्थापना, आमजन को मिलेगी सुविधा

0
135

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा व्हीलचेयर बैंक की स्थापना शुक्रवार को टाउन मे श्रीकान्हा राम मैमोरियल मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल में की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल व सचिव अमित गोयल ने बताया कि उक्त व्हील चेयर बैंक की स्थापना पूर्व डिस्टिक गर्वनर प्रवीण जिन्दल की प्ररेणा व सहयोग से की गई है। उन्होने बताया कि उक्त बैंक की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद व बीमार व्यक्ति की सहायता करना है। उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चौयरमैन रोटेरियन डॉ. प्रदीप सहारण को नियुक्त किया गया है। इन्ही कि देखरेख में कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय पर यह व्हील चेयर निःशुल्क ले सकता है। प्रोजेक्ट चौयरमैन रोटेरियन डॉ. प्रदीप सहारण ने बताया कि इस व्हीलचेयर को लेने के लिए क्लब द्वारा सरल प्रक्रिया रखी गई है जिसमें एक आईडी प्रुफ व केवल नाम मात्र धरोहर राशि रखी गई है जो व्हीलचेयर वापिस देने के बाद वह धरोहर राशि भी वापिस कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि यह धरोहर राशि लेने का मुख्य उद्देश्य जिम्मेवारी से व्हीलचेयर को पुनः बैंक में जमा करवाना है जिससे कि व्यक्ति को इसकी अहमियत का पता चले व साथ ही अन्य लोग भी इस व्हीलचेयर का लाभ ले सके। उन्होने बताया कि कोई व्यक्ति अगर धरोहर राशि जमा नही करवा सकता तो किसी गारन्टर के माध्यम से भी यह व्हीलचेयर बिना किसी धरोहर राशि के उनकी सहायता के लिए दी जायेगी।

उन्होने बताया कि बैंक में अनेक ऐसी व्हीलचेयर है, कोई भी व्यक्ति आसान व सरल प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी वक्त यह व्हीलचेयर लेकर जा सकता है। सचिव अमित गोयल ने बताया कि क्लब के पूर्व डिस्टिक गर्वनर प्रवीण जिन्दल की प्ररेणा से यह अभियान चलाया गया है और निरन्तर ऐसी ही यह अभियान चलता रहेगा। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब आमजन की पीड़ा को समझता है व साथ ही उसके समाधान व सहयोग के लिए ऐसे प्रोजेक्ट से सहायता भी करता है। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम बंसल, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, क्लब एडवाइजर आदित्य गुप्ता, मीडिया प्रभारी भारतेंदु सैनी,डॉ प्रदीप सहारण,गोविंद लड्डा, दिनेश बंसल,प्रखर मिड्ढा आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]