हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर महिने के तीसरे गुरूवार की जाने वाली जुनसुनवाई से आमजन को बड़ी राहत मिली है। इस जन सुनवाई के प्रति हनुमानगढ़ जिला कलक्टर बेहद गंभीर है और फरियादों को तुरन्त राहत देने का काम कर रहे है। पिछले माह हुई जन सुनवाई में रफीक मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पंचायत समिति हनुमानगढ़ के विकास अधिकारी छगनाराम बरायच तथा ग्राम पंचायत भुनावाली ढाणी जिला व तहसील हनुमानगढ़ के पंचायत सचिव देवराज एवं सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ के अधिकारियों पर मिलीभगती का आरोपल लगाते हुए अवैध धोरी खाला निर्माण में की गई धांधली के संबंध में ज्ञापन दिया था। उस समय जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी थी। रफीक मोहम्मद ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान दिये गये आदेशानुसार उसी दिन हल्का पटवारी द्वारा रफीक की उपस्थिति में धोरी खाला निर्माण (जो कि नियमानुसार नहीं बना है) का मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर दी गई है। हल्का पटवारी की मौका रिपोर्ट अनुसार नाला निर्माण में अलाइनमेंट आउट बताई गई है। जनसुनवाई में उपस्थिति होने के पश्चात जिन लोगों ने नाला निर्माण में धांधली की है उनके द्वारा रफकी पर अनैतिक दबाव व धमकी भरे लहजे से दूरभाष एवं व्यक्तिगत मिलकर डराया धमकाया जा रहा है। गुरूवार को आयोजित जनसुनवाई में रफीक मोहम्मद ने पुनः जिला कलक्टर को इस मामले में अवगत करवाया जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को खाले को सही बनाने के निर्देश दिये व उक्त पुनः निर्माण का वहन जांच पश्चात पाये गये दोषी अधिकारी करेगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]