भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती ऑल्टो K10, जानें यहां कीमत से लेकर फीचर्स एंड डिजाइन के बारें में

ऑल्टो साल 2000 से मार्केट में है। कंपनी के मुताबिक 2022 तक इसकी 43 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी हर घंटे 100 कार बिकती हैं। यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनी हुई है।

0
1279

ऑटो डेस्क: मारुति ने नई ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) गुरुवार को लॉन्च कर दी। ऑल्टो साल 2000 से मार्केट में है। कंपनी के मुताबिक 2022 तक इसकी 43 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी हर घंटे 100 कार बिकती हैं। यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनी हुई है।

ये सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगी। कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई ऑल्टो K10 को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 एक नई पीढ़ी के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है। 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 rpm पर 66 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई Celerio, WagonR और S-Presso में भी लगा है। AGS गियरबॉक्स के अलावा, मारुति सुजुकी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। इंजन 24.90 kmpl का माइलेज देता है।

डिजाइन
Maruti Suzuki Alto K10 पांचवीं पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित, ये वही प्लेटफॉर्म है जिसमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा बनती हैं। नई Alto K10 में ब्लैक मेश के साथ पूरी तरह से नए स्टाइल के ग्रिल दिए गए हैं। ग्रिल का साइज पुराने मॉडल जैसा दिखता है। हेडलैम्प्स, फ्रंट बंपर और बोनट भी काफी अलग दिखते हैं। साइड प्रोफाइल और रियर भी नए लुक के साथ आते हैं। यह दिखने में मारुति सुजुकी सेलेरियो की तरह है। ग्राहक नए Alto K10 के लिए दो कस्टमाइजेशन पैकेज – इम्पैक्टो और ग्लिंटो में से कोई भी चुन सकते हैं। हैचबैक 13.0-इंच के व्हील्स मिलते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं