औषधीय और छायादार पौधा लगाकर मनाया जन्मोत्सव

0
108

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक के 15 अगस्त जन्मोत्सव पर औषधीय नीम और छायादार करंज के पौधे लगाए जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ के जन्मोत्सव पर कलिंजरी गेट धरती देवरा के सामने छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए और विधिवत जन्मोत्सव पर पौधों पर मंत्रोचार के साथ गुरु की होरा और लाभ अमृत के चौघड़िए में रोपित किए गए और विधिवत दीपक जलाकर पौधों का पूजन किया गया एवं गोवंश एवं गायों को हरा चारा एवं लापसी खिलाई गई और हनुमान धाकड़ को विधिवत तिलक कर माला पहनाकर साफा पहनाकर मिठाई से मुंह मीठा कराया गया।इस मौके पर शाहपुरा के प्रेस सोसाइटी के पत्रकार महावीर मीणा रवि शंकर सोनी सुभाष व्यास सुरेश मोनू छिपा चित्रांश शर्मा फूली मीणा रणवीर सिंह मीणा वीर सिंह मीणा कुंदन मीणा उदय लाल धाकड़ राकेश लोहार धनराज जाट सुनील पॉन्ड्रिक प्रधान कुमावत एवं परिचित मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं