जरूरतमंद बच्चों के राखी बंधवाकर उन्हे रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताया

0
161

हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर आयोजित सामाजिक सरोकार सप्ताह के तहत गुरूवार को टाउन चिल्ड्रन स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के राखी बंधवाकर उन्हे रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताया। क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल व प्रोजेक्ट चौयरमैन अंकुश गोयल ने बताया कि सामाजिक सरोकार सप्ताह के तहत टाउन चिल्ड्रन स्कूल में नन्हे पंछी फाउण्डेशन द्वारा नियमित रूप से झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे बच्चों के लिए एज्युकेशन क्लासेज का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से नन्हे पंछी फाउण्डेशन के सदस्य इन बच्चों को शिक्षा में जोड़ने के प्रयास में जुटे है।

राखी के अवसर पर रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवार की बेटियों से राखी बंधाकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का वायदा किया। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए अनेकों अभियानों के माध्यम से सहायता की जाती है। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही स्कूल न जाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाया जायेगा व साथ ही उन्हे पाठ्यसामग्री की उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मौके पर क्लब के सदस्यों समस्त बच्चों को उपहार देकर उनकी खुशी में शामिल हुए। इस मौके पर क्लब सचिव मीनल बंसल, जेड़आरआर आशीष गुप्ता, पारस गर्ग, शुभम बाघला, दीपांशु गोयल, गौरव गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं