संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन मनाया श्रीराम जन्मोत्सव

0
169
हनुमानगढ़। जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन 7 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन की शुरुआत मुख्य यजमान समाजसेवी भारतभूषण कौशिक व ममता कौशिक द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर चौथे दिन की कथा की शुरुआत की। कथा स्थल पर संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों के जन्म कथा का श्रवण कर झूम उठे।  कथा वाचक शास्त्री श्री रामस्वरूप जी महाराज ने राम जन्म प्रसंग की ऐसी व्याख्या की कि श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा वाचन के दौरान महाराज ने कहा कि तीन कल्प में तीन विष्णु का अवतार हुआ है और चौथे कल्प में साक्षात भगवान श्रीराम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए हैं। संगीतमय श्रीराम कथा सुनने के लिए हर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है।
श्रीराम कथा के अमृत वर्षा में श्रद्धालु गोता लगा रहे है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 7 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 3 से 6 तक सामुदायिक भवन में संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन कथा वाचक शास्त्री श्री रामस्वरूप जी महाराज के मुखारविंद से होंगे। 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारा लगाया जाएगा। आयोजकों ने समस्त भक्तजनों से उक्त संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन में पहुंचकर धर्म लाभ कमाने की अपील की। उक्त आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति महामंत्री भारतभूषण कौशिक, उपाध्यक्ष बनवारी कुकना,  कुमार नीरज, पवन अग्रवाल, रामगोपाल गोदारा, इंद्रमोहन कटारिया, मांगूसिंह शेखवात, सुरेंद्र बंसल, नरेश शर्मा, मलकीत मान, गुरचरण धूड़िया, मोहित बलाड़िया, शेर पाल सिंह जादौन संदीप बिंदल श्यामसुंदर जी सुरेंद्र चांडक एवं पंडित विकास शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं