संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड मैं आजादी की 75 वे महोत्सव 15 अगस्त की पूर्व तैयारी को लेकर लगभग 60 विभागों के कर्मचारी अधिकारी को चयनित कर बैठक में आने का आदेश जारी हुआ लेकिन उपखंड कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सूचना संबंधित विभाग और अधिकारियों को नहीं मिली राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ कि रुक्टा की स्थानीय इकाई शाहपुरा द्वारा उपखंड अधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया जानकारी के अनुसार श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य रामावतार मीणा ने बताया कि जब उनको 15 अगस्त की पूर्व तैयारी की बैठक की कोई भी सूचना कागज पत्र फोन मोबाइल व्हाट्सएप मेल आदि अनेकों माध्यम उपलब्ध होने के बावजूद सूचना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से नहीं मिली फिर भी उपखंड कार्यालय अपनी गलती, काम में लापरवाही को जिम्मेवार नहीं मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया और कठोर भाषा का इस्तेमाल किया जिससे उनकी भावना को आघात पहुंचा आहत हुई जबकि वह और उनका संस्थान अपने कर्तव्य का निर्वाह पूर्ण रूप से कर रहे हैं और एक कॉलेज के प्रिंसिपल को एक उपखंड अधिकारी अपनी जवाबदेही भूल कर अपनी गलती के लिए दूसरे को दोषी बता रहे हैं इस गैर जिम्मेदाराना रवैया के लिए दूसरे को दोषी ठहराना कहां की मानवता है और अपमानित करने के लिए नोटिस के माध्यम से कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को गेहराआघात पहुंचाया है इस प्रक्रिया के लिए सबसे पहले उसे अपने कर्मचारियों को दंडित करना चाहिए था जो उनसे हुआ नहीं
गौरतलब है कि पिछले दो-तीन वर्षों से उपखंड कार्यालय के कर्मचारी अपनी मनमानी और नियमों को तोड़ मरोड़ कर अधिकारों का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हैं और जनहित की सूचनाएं योजनाओ का संचार करने में राजनीति कर रहे हैं इसको लेकर मीडिया कर्मियों ने कई बार शिकायत की लेकिन उपखंड कार्यालय के कर्मचारी लापरवाह कामचोरी अनवरत लगातार करते जा रहे हैं इस पर प्रशासनिक अधिकारी अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हुए
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं