महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: अमित चाचाण

0
528
-हनुमानगढ़ के कांग्रेसजनों ने भी दी जयपुर में गिरफ्तारियां, राजभवन के घेराव में हुए शामिल
हनुमानगढ़/जयपुर, 5 अगस्त. देश मे बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। आमजन अब केंद्र की जनविरोधी नीतियों को पूरी तरह समझ चुका है और इससे बुरी तरह से त्रस्त है। यह बात नोहर विधायक अमित चाचाण ने शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन के घेराव के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक चाचाण ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि चावल,  आटा, दाल, पनीर को भी टैक्स के दायरे में लिया गया है। इससे गरीब की दो जून की रोटी भी महंगी करने का काम केंद्र ने किया है। बेरोजगारी दूर करने का वादा कर जनता को गुमराह कर सत्तासीन हुई केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार देने की बजाय युवा हितों पर कुठाराघात किया है जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है। जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देने का मानस बना चुकी है। इस मौके पर ओबीसी वित्त एंव विकास कॉरपोरेशन चेयरमैन पवन गोदारा, अहिंसा बोर्ड के जिला संयोजक श्रवण तंवर ने भी प्रदर्शन के दौरान संबोधित किया। प्रदर्शन के दौरान विधायक अमित चाचाण, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी,  अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एंव विकास कॉरपोरेशन ओबीसी अध्यक्ष पवन गोदारा, श्रवण तंवर सहित अन्य नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में गिरफ्तारियां देकर विरोध दर्ज करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं