संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में 15 अगस्त की पूर्व तैयारी को लेकर लगभग 60 संस्था एवं विभाग के अधिकारियों को चयनित कर बैठक में आने के लिए उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने बैठक में आने के लिए लिखित में पंचायत समिति सभागार में आदेशित किया था जिसमें 32 सरकारी विभाग के अधिकारी एवं 24 विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल है लेकिन बैठक में अधिकांश कुर्सियां खाली रही और और मात्र 15 व्यक्ति बैठक में भाग लेने पहुंचे सरकारी अधिकारी संस्था प्रधान और विद्यालय के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे नहीं आने वाले कर्मचारियों को उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगने के लिए तहसीलदार को आदेशित किया बैठक में घर-घर तिरंगा लगाने पर चर्चा की एवं शुद्ध मिठाई वितरण के लिए आदेशित किया गया आजादी का महोत्सव में कानून व्यवस्था एवं ध्वजारोहण को लेकर एवं नियमानुसार पालना करने के निर्देश दिया गये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं