TATA ने अपनी नई कार की दिखाई पहली झलक, जानें कब होगी लॉन्च, फीचर और कीमत सब

टियागो के NRG वर्जन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें एडिशनल बॉडी क्लैडिंग टियागो NRG को रफ एंड टफ स्टांस देती है। टियागो एनआरजी रेगुलर टियागो से तुलना की जाए तो यह 37mm ज्यादा लंबी है।

0
630

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने टियागो (Tiago) NRG के एक नए वैरिएंट का टीजर जारी किया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि नया वैरिएंट XT होगा साथ ही ये सस्ता भी होगा। जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स आने वाले हफ्तों में टियागो NRG लॉन्च करेगी। टियागो एनआरजी की कीमत 6.82 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

उम्मीद है कि XT वैरिएंट की कीमत इससे कम हो सकती है। वहीं बात करें, टाटा मोटर्स ने रेगुलर टियागो मॉडल की तुलना में NRG का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ा दिया है। अब इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है, जबकि टियागो का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है।

एक्सट्रा 11 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस खराब सड़कों से बेहतर तरीके से निपटने में हैचबैक की मदद करता है। टियागो NRG XT की ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें टियागो XT के समान कुछ स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं। हालांकि, नया वैरिएंट टॉप-स्पेक NRG की तरह कॉस्मेटिक टच के साथ आता रहेगा। बॉडी क्लैडिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस के अलावा, टियागो NRG में रूफ रेल्स भी हैं।

क्या होगा कीमत में बदलाव-
अपकमिंग वैरिएंट में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। NRG में वही 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल में आता है। यह इंजन मैक्सिमम 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड AMT के साथ आता है। अभी तक यह साफ नहीं है कि XT वैरिएंट को AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा या नहीं।

डिजाइन में खास बदलाव नहीं-
टियागो के NRG वर्जन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें एडिशनल बॉडी क्लैडिंग टियागो NRG को रफ एंड टफ स्टांस देती है। टियागो एनआरजी रेगुलर टियागो से तुलना की जाए तो यह 37mm ज्यादा लंबी है। अंडरपिनिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक्सट्रा लंबाई आगे और पीछे एक्स्ट्रा बॉडी क्लैडिंग मिलती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं