नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022 Updates) में भारत के मेडल का खाता खुल गया है। वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने शनिवार को मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मलेशिया के मोहम्मद अनीद ने गोल्ड जीता। रजत पदक जीतने के बाद संकेत सरगर ने कहा, ”हम आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहे हैं। यह पदक आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं।”
बता दें, मलयेशिया के बिब अनीक ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 249 किग्रा भार उठाया। अनीक का स्कोर स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किग्रा रहा। संकेत सिर्फ एक किलो के अंतर से स्वर्ण नहीं जीत सके। उनके चोटिल होने का फायदा अनीक को मिला। इस समय वेटलिफ्टिंग में मेंस 61 KG कैटेगरी में गुरुराजा पुजारा भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनसे भी मेडल की उम्मीद है। गुरुराजा ने स्नैच के पहले प्रयास में 115 KG का वेट उठाया है।