कारगिल विजय दिवस पर दौलतपुरा में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर

0
282

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत में कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार गो सेवक नारायण लाल कुमावत एवं पार्षद राजेश सोलंकी ने बताया कि सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा एवं कामधेनु सेना व ग्राम पंचायत दौलतपुरा के संयुक्त तत्वधान में कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारमिल दौलतपुरा में किया गया जिसमें 42 यूनिट रक्तदान नव युवकों द्वारा किया गया जिसे भारत माता के वीर जवानों को समर्पित किया गया ।

फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पार्षद राजेश सोलंकी, सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव , कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत , शबनम बानु , युवा समाजिक कार्यकर्ता दिलखुश वैष्णव ,मदन खटोड , पंडित दिनेश चोबै ने शहीदों की फोटो पर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की नारायण लाल कुमावत, दिलखुश वैष्णव ने बताया कि शिविर में जगदीश सिंह , शिवप्रकाश, वार्ड पंच मिश्रीलाल बैरवा, शान्ति लाल कुमावत , परमेश्वर कुमावत , भीमराज गुर्जर , श्याम लाल गुर्जर, फुलचंद भालेर, ताराचंद गुर्जर, द्वारका प्रसाद कुमावत , गणेश वैष्णव सहित सभी ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गौरतलब है कि शहीदों की स्मृति में लगातार तीसरे वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर में प्रथम बार 20 से अधिक युवाओ ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रहण किया गया । सभी रक्तदाताओ का रक्तदाता सम्मान पत्र भेंटकर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया एवं सभी विद्यार्थियों को फल वितरित किये गए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं