T20 में टीम इंडिया की जीत, इंग्लैंड को 5 रन से हराया

0
513

भारत ने नागपुर टी-20 में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया है। आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी लेकिन मोईन अली कोई करिश्मा नहीं कर पाए और भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 139 रन ही बना पाई।

आखिरी ओवर में रूट (38) को बुमराह ने LPW दिया इसके बाद बटलर (15) को भी आउट कर दिया। आशीष नेहरा ने स्टोक्स(38) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है। इससे पहले अमित मिश्रा ने कप्तान इयोन मॉर्गन (17) आउट किया था। मॉर्गन  और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। आशीष नेहरा ने चौथे ओवर की पहली ओर दूसरी गेंद पर लगातार झटके दिए। सैम बिलिंग्स (12) और जेसन रॉय (10) उनके शिकार हुए।

इंग्लैंड को भारत ने दिया 145 रनों का लक्ष्य
दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। भारत ने पिछले टी-20 मैच की तरह लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

cricket-india-nagpur-england-2nd-t20-international_202a341e-e62b-11e6-95da-c88e93771820

Joe-Root-2-620x400

सीरीज में 0-1 से पीछे है टीम इंडिया

तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए रविवार को सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। बिल्कुल नए रूप में सामने आए अंग्रेजों के विरुद्ध पहले टी-20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया के समक्ष एकमात्र चुनौती सीरीज को जीवंत बनाए रखने की होगी। कप्तान के रूप में भारत में एक भी सीरीज नहीं हारे विराट के लिए इसलिए भी संभलने का मौका है,  क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मुकाबले गंवाए हैं। स्पिनर परवेज रसूल की जगह अमित मिश्रा को आतिम-11 में शामिल किया गया है।