हर हर महादेव से गूंजे शिवालय: भगवान महादेव को चढ़ाया भांग का महाप्रसाद

0
94

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र एवं कस्बे में 21 शिवालय पर सावन के दूसरे सोमवार को धार्मिक भावना से सैकड़ों शिव भक्तों ने शिव परिवार सहित भगवान के शिवलिंग पर भांग के महाप्रसाद के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई।
जानकारी के अनुसार शिव भक्त पंडित हरकचंद शर्मा ने बताया कि गाडोली नीलकंठ महादेव शिवलिंग सैकड़ों वर्षो से स्थित है एवं पिढीयो से पुजारी शिवनाथ कैलाश नाथ पूजन की परंपरा निभा रहे हैं मंदिर में पुजारी के अलावा दूसरे भक्त एवं श्रद्धालु का जाना वर्जित है मंदिर में अखंड ज्योत जलती रहती है एवं अखंड ज्योत के लिए सैकड़ों लीटर घी पड़ा रहता है जो कभी खराब नहीं होता दुर्लभ शिवलिंग के साथ चतुर्भुज भगवान विष्णु की प्रतिमा साथ है एवं गर्भ ग्रह के बाहर 21 नंदी की प्रतिमाएं एक साथ स्थापित है मंदिर के बाहर पवित्र सरोवर है जिसमें भगवान की कृपा से 4 फुट की बड़ी एवं छोटी हजारों मछलियां है जिसे भक्त लोग दाना डाल कर धार्मिक मुक्ति का मार्ग पर अग्रसर होते हैं एवं भगवान भोले को भांग का महाप्रसाद विशेष अवसर पर चढ़ाया जाता है इस मौके पर महावीर मीना फूली देवी वीर सिंह रणवीर सिंह कुंदनमल जगदीश प्रसाद शर्मा हरकचंद शर्मा सुंदर सिंह मीणा सहित भक्तों ने भगवान को भांग का प्रसाद फल फूल पंचामृत सहस्त्रधारा अभिषेक दुर्लभ शिवलिंग पर पुजारी द्वारा करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं