25 को निकालेगे जनआक्रोश रैली, सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली, कार जीप धेरगे कलैक्ट्रैट

0
198

– हड्डारोड़ी के विरोध में 46 वें दिन धरना जारी
हनुमानगढ़। 
हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वारा जिला स्तरीय हड्डा रोड़ी के विरोध में चल रहे बेमियादी धरना 46 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर उपस्थित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया । इस मौके पर संरक्षक हरिराम सुथार ने बताया प्रस्तावित 25 जुलाई सोमवार को जन आक्रोश रैली की तैयारियां जोरों से चल रही है इस के लिए जिला प्रशासन से स्वीकृति मांगी है अगर जिला प्रशासन इस कि स्वीकृति दे देता है तो ठीक नही तो भी प्रस्तावित जन आक्रोस रैली 25 जुलाई को सुबह 9.30 बजे कोहला के बाबा रामदेव मंदिर से आरम्भ होगी जिसमें सेकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रोली, कर,जीप पर हजारों की संख्या में महिलाए, बच्चे, बूढ़े,नोजवान पुरुष शामिल होंगे, इस रैली की कमान महिलाओ के हाथ मे होगी ।

इस मौके पर कोहला ग्राम पंचायत की सरपंच  विमला देवी ने बताया आज हमें धरने पर बैठे 46 दिन हो गये, गांव के लोगो ने सभी प्रकार के प्रत्यन कर के देख लिये, हमने जिला प्रशासन का पुतला फूंक कर बाहरवा कर दिया,सदबुद्धि यज्ञ भी कर लिये, रामायण का पाठ भी कर लिया,रोजाना महिलाओ द्वारा गांव के कुलदेवता भोमिया जी भजन कीर्तन भी कर लिये लेकिन जिला प्रशासन के कान पर जू तक नही रेंगी,अब महिलाओ को आगे आना होगा और जिला प्रशासन से दो दो हाथ करने होगे, गांव के प्रत्येक घर की महिला 25 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुचेगी और जिला कलेक्टर का घेराव के ज्ञापन सौपेगी ,इसके बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेता तो आंदोलन को उग्र रूप देते हुए आंदोलन करेंगे,जिसकी समस्त जुम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । इस मौके पर रामसिंह राबिया, किशनलाल, भागीरथ मायल, उदाराम टेलर, काशीराम देईवाल, नत्थू राम शर्मा, विनोद कुमार, विमला देवी सरपंच कोहला, कमला देवी, गुड्डी देवी ,कृष्णा सुथार अन्य सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं