पद्मावती विवाद: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपना सरनेम हटाया

0
1187

मुम्बई: निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ जयपुर में हुई घटना के बाद करणी सेना के विरोध में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपना सरनेम ट्विटर से हटा दिया है। हालांकि अगर अाप अब देखेंगे तो आपको ऐसा कुछ नहीं मिलेगा। लेकिन हमारे पास कुछ ट्वीट है..

नीतीश नाम के इस ट्विटर यूजर ने सुशांत से पूछा, ”यदि आप किसी धर्म का पालन नहीं करते तो हिन्दू नाम क्यों रखा है? सरनेम के साथ इसे भी हटा लीजिए। इसके जवाब में सुशांत ने कहा, ”मूर्ख मैंने अपना सरनेम बदला नहीं है। तुम यदि बहादुरी दिखाओगे तो मैं तुमसे 10 गुना ज्यादा राजपूत हूं। मैं कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ हूं।

सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, जब तक हम अपने सरनेम से मोहग्रस्त रहेंगे तब तक हमें भुगतना होगा। यदि आपके पास साहस है तो आप पहले नाम से खुद को सामने रखें। अगले ट्वीट में कहा, मानवता से ऊपर कोई जाति और मजहब नहीं है।

sushant singh

बता दें शुक्रवार को जयपुर में भंसाली पर पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान हमला हुआ था। राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह इतिहास को विकृत करके पेश कर रहे हैं। कैमरे और अन्य उपकरणों को तोड़ने से पहले प्रदर्शनकारियों ने भंसाली के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए थे। इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती की भूमिका में हैं और रणबीर सिंह अलाउद्दीन ख़िलजी का किरदार अदा कर रहे हैं। शाहिद कपूर को इसमें पद्मावती के पति राजा रतन सिंह की भूमिका दी गई है।

सुशांत के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विशाल प्रताप नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ”सरनेम हमारे पिता और पूर्वजों के आदर में लगाया जाता है।

sushant singh

सुशांत ने इसके जवाब में कहा, मैं अपने पिता का आदर करता हूं और वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन इससे मुझे किसी के अनादर करने की अनुमति नहीं मिल जाती। हिंसा कोई बहादुरी नहीं है। आप एक अकटलबाजी पर डर के कारण पलटवार कर रहे हैं। अपनी बात कहने की गुंजाइश हमेशा होती है, लेकिन एक सभ्य तरीका होना चाहिए।