शाहपुरा के हायर सैकंडरी स्कूल का होगा कायाकल्प, 40 लाख के प्रस्ताव

0
318

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के रियासतकालीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लंबे अरसे के बाद कायाकल्प होने जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के अलावा यहां अध्ययनरत पूर्व विद्यार्थी व शिक्षाविदों के सामूहिक प्रयासों से इस दिशा में आशा की किरण जगी है। प्रदेश व देश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले मोनी फाउंडेशन ने इस स्कूल का कायाकल्प करने का विचार किया है। कार्ययोजना की क्रियान्विति होने पर यहां कई भौतिक विकास हो सकेगें। इसके तहत स्कूल की पिछवाड़े से चार दीवारी का निर्माण, खेल मैदानों में ड्रेनेज सिस्टम को सही कर खेल मैदानों को विकसित करने, स्कूल की आईसीटी लेब का आधुनिकीकरण मोनी फाउंडेशन वर्तमान में राजस्थान सहित देश के 11 राज्यों में शिक्षा पर काम किये जा रहे है। शाहपुरा में स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश मीणा,, राजीव सुवालका, अनिल कुमार बघेरवाल व दुर्गेश सेन से लंबी वार्ता की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं