3 घंटे से सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर जारी, जानें अबतक क्या-क्या हुआ?

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार इन्हीं दोनों के पास हैं।

0
567

पंजाब: अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) के हत्यारों के साथ अमृतसर पुलिस का एनकाउंटर चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 3 पुलिसवाले भी घायल हैं। कातिल शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा, जगरूप रूपा और एक अन्य गैंगस्टर के साथ पंजाब पुलिस का एनकाउंटर हो रहा है।

पूरे राज्य से पंजाब पुलिस के जवान बुलाकर दोनों शार्प शूटर्स की घेराबंदी की गई है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार इन्हीं दोनों के पास हैं।

उनसे ही वह पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने गुरूद्वारा साहिब से अनाउंसमेंट कर लोगों को हिदायत की है कि वह घर से बाहर न निकलें। बता दें, हत्यारे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए लगातार हिट्स बटोरने वाला सिद्धू मूसेवाला का गाना क्यों किया गया बैन, फैंस नाराज

मन्नू कुस्सा ने मारी थी सिद्धू को गोली-
शार्पशूटर मन्नू कुस्सा गैंगस्टर लॉरेंस और उसके कनाडा बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है। 29 मई को मानसा के जवाहरके में मूसेवाला को पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। मन्नू को AK47 दी गई थी। मन्नू की जेल में पिटाई कर वीडियो वायरल किया गया था। मन्नू को शक था कि बंबीहा गैंग ने उसे पिटवाकर बदनामी कराई। जिस वजह से वह गुस्से में था।

खबर में आगे अपडेट्स जारी रहेंगे….

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं