हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से अनूठी पहल करते हुए आंगनबाड़ी में पढ़ रहे छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को खेल खेल में मानसिक विकास करने वाले खिलौना का वितरण किया। क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा ब्रिंग स्माइल ऑन द फेस ऑफ अंडर प्रिविलेज चाइल्ड अभियान के तहत उक्त पहल की गई है। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों के सुझावों पर विचार करते हुए उक्त अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शहर की विभिन्न आंगनबाड़ी पाठशाला में खिलौनों का वितरण किया जाएगा। क्लब सचिव अमित गोयल एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अनमोल अग्रवाल ने बताया कि इस पहल से भगवान का रूप कहे जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशी आती है और साथ ही साथ खेल खेल में वह बहुत कुछ सीख भी सकते हैं। उन्होंने प्रत्येक सक्षम व्यक्ति से रोटरी क्लब द्वारा की गई इस पहल में भागीदारी देने की अपील की। मीडिया प्रभारी भारतेंद्र सैनी ने बताया कि क्लब द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसी के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी क्लब सदैव अग्रणी रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा ने रोटरी क्लब सिटी की सराहना करते हुए कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी ऐसे कार्य में सहयोग करना चाहिए जिससे कि जरूरतमंद परिवार के बच्चों को सहयोग मिल सके। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम बंसल, सचिव अमित गोयल,प्रोजेक्ट चेयरमैन अनमोल अग्रवाल,को चेयरमैन डॉ राजवीर सिंह,मीडिया प्रभारी भारतेंदु सैनी,दिनेश बंसल, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा,महिला पर्यवेक्षक अरविंदर कौर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करुणा सैनी,वार्ड 33क् और आशा सहयोगिनी बिना रानी, सहायिका उषा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं