क्योसेरा ने लॉन्च किया ऐसा स्मार्टफोन जिसे साबुन से धो सकते हैं, देखें वीडियो

0
564

गैजेट्स डेस्क: क्योसेरा (Kyocera) कार्पोरेशन ने जापान की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी KDDI के साथ मिलकर नया Rafre स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने दिसंबर 2015 में DIGNO Rafre स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो दुनिया का पहला फोन था जिसे hand soap से धो सकते थे। हालांकि लेटेस्ट वर्जन में हैंड सॉप के साथ बॉडी सॉप को भी शामिल किया गया है। जापान में इस फोन की बिक्री मार्च 2017 से होगी और यह पेल पिंक, क्लियर व्हाइट और लाइट ब्लू कलर में मिलेगा।

पुराने वर्जन की तहर नया Rafre स्मार्टफोन भी हॉट वॉटर रेजिस्टेंस होगा इसके अलावा यूजर्स इसे गीले हाथों के साथ ही दस्ताने पहनकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, नए हैंडसेट में स्पेशल कुकिंग ऐप दी गई है, जिसके जरिए यूजर्स ना सिर्फ रेसिपी सीख सकेंगे, बल्कि डिस्प्ले को टच किए बिना हाथ के इशारे से ही फोन उठा सकेंगे और अलार्म लगा सकेंगे।

नए फोन में क्योसेरा का इमेज प्रोसेसिंग AINOS इंजन दिया गया है जो यूजर्स को कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें देता है। इसके अलावा कैमरे में फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) और ऑटो HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में स्मार्ट सोनिक रिसिवर टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो वाइब्रेशन का इस्तेमाल करके साउंड कानों तक पहुंचाता है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।