सावन के प्रथम सोमवार पर शिवाले पर मांगी गई कामना

0
140

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बा शाहपुर उपखंड क्षेत्र में सावन महीने का पहला सोमवार शिवालय में भगवान शंकर के शिवलिंग मूर्ति पर आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अभिषेक आरती करके अपनी मनोछित कामना की जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र के महादेव के भक्तों ने अपार श्रद्धा और आस्था के साथ सावन के पहले सोमवार पर व्रत और उपवास रखें एवं शिवालय पर दूध दही शक्कर शहद जल आदि पंचामृत बनाकर भगवान शंकर के शिवलिंग पर शंकर भगवान के जयकारों के साथ भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंग को याद करते हुए वैदिक मंत्रों से भगवान का सहस्त्रधारा से अभिषेक किया और मस्तक पर चंदन हल्दी केसर रोली युक्त त्रिपुंड का तिलक लगाकर भगवान की विधिवत पूजा की एवं भगवान के शिवलिंग पर तिल आक धतूरा बेलपत्र फूल ऋतु फल काजू बादाम आदि अनेक वस्तुएं अर्पित कर भगवान शंकर से सुख शांति उन्नति की कामना की गई इस मौके पर कन्या और महिलाएं भी भगवान भोले की भक्ति और वर की कामना की गई शाहपुरा के धरती देवरासहस्त्र ज्योतिर्लिंग नीलकंठ महादेव नर्मदेश्वर पंचमुखी महादेव भीमनगर के महादेव प्रतापपुरा कदमा महादेव वक्त विलास मुछेवाले महादेव आदी शिवालो पर शिव परिवार सहित भगवान शंकर के दर्शन के लिए भक्तों का आना जाना लगा रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं