त्रिवेणी धाम पर लगाई आस्था की डुबकी नाग पंचमी पर की विशेष पूजा

0
218

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा सावन महीने के सोमवार को एवं रविवार को श्रावण मास की पंचमी तिथि एवं नाग पंचमी होने पर त्रिवेणी धाम पर भक्तों ने भगवान शंकर के दर्शन करते हुए आस्था की डुबकी लगाई और नागपंचमी पर विशेष पूजा अर्चना की गई जानकारी के अनुसार त्रिवेणी धाम जहां पर बनास मनाली बेडच नदी के संगम पर त्रिवेणी धाम पर सैकड़ों वर्ष पुराने भगवान शंकर के शिवलिंग पर सैकड़ों सैकड़ों भक्तों ने जयकारे के साथ पंचामृत से अभिषेक किया एवं आसपास के क्षेत्र के ब्राह्मण एवं विद्वान पंडितों हरकचंद लालोदिया द्वारा त्रिवेणी धाम के घाट पर मीणा समाज के सार्वजनिक धर्मशाला में सैकड़ों भक्तों को नाग पंचमी तिथि पर घर आराध्य देव पितर जुझार सती कुलदेवता नाग आदि भगवान सूर्य के साक्ष्य में सामूहिक तर्पण कराया एवं आत्मा की शांति के लिए विधि विधान से कार्यक्रम आयोजित किए इस मौके पर जगह जगह घाटों पर कालसर्प योग की पूजा भी कराई गई आज के दिन पूजा का विशेष महत्व होने से सभी जगह भगवान के वेद मंत्रोचार के स्वरों के साथ भक्तों द्वारा दी गई स्वाहा शब्द की ध्वनियां दूर-दूर तक सुनाई पड़ रही थी इस मौके पर घर और देश में सुख शांति के लिए मीणा समाज द्वारा सामूहिक पूजा की गई।

ब्राह्मणों को भोज मावा मिष्ठान एवं दान दक्षिणा बहुमूल्य वस्तुओं के साथ गायों को हरा चारा मछलियों को चना आटे की गोलियां चीटियों के लिए शक्कर एवं छोटे बच्चों के लिए कपड़े पोशाक एवं हरिजन समुदाय के लिए अनेक अनेक वस्तुओं के विधिवत दान सामूहिक भोजन आदि धार्मिक गतिविधियों के पश्चात अनेकों धार्मिक कार्यक्रम पूजा पाठ के साथ आयोजित किए गए।जिसमें मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा पत्रकार रवि शंकर सोनी पंडित हरकचंदशर्मा पुजारी धन्ना राम मीणा भेरूलाल मीणा डूंगर सिंह मीणा शंकर लाल मीणा अलोल देवी फूली देवी ललिता देवी संतोक देवी लादी देवी लक्ष्मण सिंह वीर सिंह रणवीर सिंह कुंदनमल राजवीर,रामदेव, घनश्याम सोनू राधा कृष्णा सहित शिव भक्तजन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं