पूरे राजस्थान में नीट परीक्षा 2022 संपन्न

0
140
हनुमानगढ़। पूरे राजस्थान में रविवार को नीट परीक्षा 2022 संपन्न हुई। उक्त परीक्षा जंक्शन गुरु हरी कृष्ण पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें राजस्थान भर से विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉन्सेप्ट क्लासेस द्वारा परीक्षा केंद्र के बाहर विद्यार्थी सहायता केंद्र स्थापित किया गया। परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:20 तक आयोजित हुई। उक्त विद्यार्थी सहायता केंद्र में कांसेप्ट द्वारा शेड, पानी, फार्म में रही कमियां पूर्ति के लिये शिक्षकों ने अपनी सेवाएं दी। कॉन्सेट के सेंटर हेड ललित भठेजा ने बताया कि हर वर्ष परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए कॉन्सेट ने इस वर्ष से अनूठी पहल करते हुए विद्यार्थी सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। इस वर्ष प्रथम प्रयास में परीक्षार्थियों ने कांसेप्ट विद्यार्थी सहायता केंद्र का खूब लाभ दिया और बच्चों के अभिभावकों ने कांसेप्ट की अनूठी पहल की सराहना की।
अकैडमी हेड श्रवण यादव ने बताया कि कांसेप्ट का पहले दिन से ही मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की सहायता करना है चाहे वह परीक्षा की तैयारी में हो ओर चाहे परीक्षा देने से पूर्व आने वाली समस्याओं में कांसेप्ट उसी ध्येय में निरंतर प्रयासरत है। कांसेप्ट के संचालक सतनाम सिंह खोसा ने बताया कि विद्यार्थियों को इस बार विद्यार्थी सहायता केंद्र से मिली सुविधाओं के कारण कांसेप्ट हर वर्ष विद्यार्थी सहायता केंद्र की स्थापना कर विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा देगा। विद्यार्थी सहायता केंद्र पर कॉन्सेप्ट सदस्य पूनम कुमावत ,विशाल सहारन, सचिन मिढ़ा, यशोदा कँवर, कुसुम कँवर, सुनील सारवा ने अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं