हनुमानगढ़। राजस्थान कौसिंल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर की बैठक शनिवार को जांगिड़ धर्मशाला हनुमानगढ़ जंक्शन में समपन्न हुई। बैठक में हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, रावतसर, संगरीया, पीलीबंगा, श्रीगंगानगर, सादुलशहर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, धड़साना, अनूपगढ़ के सिंचाई विभाग, पीएचईडी, पीडब्लयुडी व अन्य विभागों के 50 से अधिक जेईएन डिप्लोमा इंजीनियर मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदोन्नति में अनुभव समय सीमा को कम करने, डिप्लोमा इंजीनियर्स को पे ग्रेड़ 4800 में शामिल करने तथा फिल्ड में आ रही विभिन्न समस्याओं के समधान पर चर्चा की गई। जेईएन से एईएन में पदोन्नति के समय डिप्लोमा कोटा की सीटों पर डिप्लोमा होल्डर को ही पदोन्नति दी जाने सहित मांगों के संबंध में ज्ञापन देने का निर्णय लिया। जिन इकाइयों को चुनाव नही हुए उसमें नोहर, भादरा, की इकाईयों के चुनाव करवाए गये। बैठक में सेवानिवृत्त एईएन रमेशचन्द्र माथुर, राजस्थान कॉसिंल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रदेश संगठन सचिव व एईएन संगरीया के उपदेश अग्रवाल, एईएन दलीप बाना, सेवानिवृत सहायक अभियंता कृष्ण चाहर, एईएन धर्मवीर गोदारा गंगानगर, जेईएन दिनेश सिंहमार, जेईएन संजय शर्मा, महासचिव गगनदीप, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, हरविन्द्र सिंह, माला शर्मा, रवीना, सुमा रानी सहित अन्य इंजीनियर्स सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं