गुरु पूर्णिमा का महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया

0
147

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया जानकारी के अनुसार जेष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला महोत्सव गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने साधु संतों अध्यापकों एवं जिस कला में जिसने निपुण किया उसको आराध्य मानते हुए गुरु महोत्सव के तहत श्रीफल फूल माला मिठाई तिलक एवं बहुमूल्य वस्तु एवं नकद राशि के साथ सैकड़ों भक्त श्रद्धालु अपने अपने आराध्य गुरु के स्थान धाम पर पहुंचे और विधिवत गुरु के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।अनेक स्थानों पर गुरु के पाद प्रक्षालन कर नवीन वस्त्र तिलक माला टोपी साफा आदि से संधारित कर गुरु महोत्सव मनाया एवं गुरु के स्थान पर भंडारों का आयोजन किया गया विद्वान पंडित हरकचंद लालोदिया ने भक्तों को तिलक लगाकर गुरु के समक्ष भेजा शाहपुरा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम,वेणी मोहन धाम मैं अरविंद मुनि महाराज खानिया के बालाजी मैं महंत रामदास त्यागी महाराज तस्वारिया मै श्रवणपुरी महाराज सोनियाणा डूंगरी संत जानकी दास लुलास ओदी में संत निर्मल राम महाराज संत राम विश्वास बडेसरा बाबू भारती महाराज और क्षेत्र के सभी विद्यालय में गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा समाजसेवी महावीर पारीक,हरकचंद शर्मा, पार्षद राजेश सोलंकी,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़, जिला उपप्रमुख शंकर गुर्जर,संपत सोमानी,कैलाश सोमानी, अनिल गगरानी,धर्मराज बैरवा,हेमराज माली, गोपाल भाट,गोपाल तेली सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं