अफसरों की कार्यप्रणाली के खिलाफ बुधवार से धरने पर बैठने की दी चेतावनी
हनुमानगढ़।अधूरे पड़े पक्के खाले के निर्माण कार्य के वर्क ऑर्डर जारी करवाने की मांग को लेकर मंगलवार सिंचाई विभाग आये सूरतगढ़ तहसील के चक 3 डिवीएन एमओडीके काश्तकारों ने सुनवाई नही करने का आरोप लगाते हुए खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में आक्रोश जताया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल काश्तकार रणदीप सिंह ने बताया कि एमओडी नहर 03 डिवीएन में सीएडी के अंतर्गत बनने वाले पक्के खाले के लगभग एक माह पूर्व टेंडर हो चुके है अधिशाषी अभियंता अजय कुमार जो सीएडी इंचार्ज भी है द्वारा निर्माण कार्य के वर्क आर्डर जारी नही किये जा रहे।इस सम्बंध में काश्तकारों ने कई बार अवगत करवाया जा चुका है हर बार काश्तकारों को दो चार दिन में वर्क ऑर्डर जारी करने का कहकर चक्कर लगवाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि काश्तकार दोपहर 12 बजे अधिशाषी अभियंता के पास पहुंचे और वर्क ऑर्डर लेकर ही जाने की बात कही तो अधिशाषी अभियंता सीट से उठकर चले गए ।काश्तकारों द्वारा कई बार फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु फोन नही उठाया जा रहा।उन्होंने बताया कि टेंडर होम के बावजिद एक माह तक वर्क ऑर्डर जारी नही करना साफ दर्शाता है कि उक्त विभाग में अफसरशाही कितनी हावी है।काश्तकारों ने बताया कि अधिशाषी अभियंता के जाने के बाद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने लाइट पंखे बंद कर काश्तकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया।काश्तकारों ने कहा कि यदि खाला निर्माण के वर्क ऑर्डर आज जारी नही किये गए तो बुधवार को अधिशाषी अब्बीयन्ता8के कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियो की होगी।प्रतिनिधि मंडल में रणदीप सिंह,जगदेव सिंह,विनोद सिहाग, गमदुर सिंह,रामकुमार
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं