राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
187

हनुमानगढ़। जिला प्रशासन द्वारा संत निरकारी सत्संग मण्डल के सहयोग से जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में टाउन राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय कुमार थे। शिविर में संत निरकारी सत्संग मण्डल के सेवादारों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों को फायदेमंद है बल्कि रक्तदान करने वाले की सेहत पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। ब्लड डोनेट करना पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है और यहां तक कि कई बार डॉक्टर खुद किसी मरीज को रक्तदान करने की सलाह देते हैं। हालांकि, अभी तक भी बहुत सारे लोग यह समझते हैं कि रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर में खून की कमी हो जाती है और कमजोरी भी आ जाती है। हालांकि, अगर ब्लड डोनेट करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाए तो शरीर जल्द ही फिर से रक्त बना लेता है और साथ ही व्यक्ति को कोई कमजोरी भी नहीं आती है। इसलिए आगर आप भी ब्लड डोनेट करना चाहते हैं, तो निम्न बातों का ध्यान रखने से आपकी सेहत को उसका फायदा भी मिलेगा। इस मौके पर संयोजक देवराज छाबड़ा, देवीलाल वर्मा, शंकरलाल मुखी, नारायण जीत, कमल, अशोक सोनी, जसवंत सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य सेवादारों ने सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।