जिला स्थापना दिवस को काला दिवस के रूप में मनायेगे कोहलावासी ।

0
128

हनुमानगढ।   टाउन के निकट गांव कोहला में हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति द्वारा जिला स्तरीय हड्डा रोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना आज 35 दिन भी जारी रहा । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया । इस मौके पर संघर्ष समिति के सदस्य भादर यादव ने बताया जिला स्तरीय हड्डा रोड़ी जो गांव के 500 मीटर के दायरे में बनाई गई है । जिसको हटाने को लेकर गांव कोहला की संघर्ष समिति द्वारा लगातार 35 दिनों से धरना दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई । संघर्ष समिति द्वारा गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को चेताया लेकिन जिला प्रशासन के कान के नीचे जूं तक नहीं रेंगी । इसको लेकर संघर्ष समिति तेज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है ।इस मौके पर संघर्ष समिति के सरक्षक हरी राम सुथार ने बताया कि आज 12 जुलाई को जिला स्थापना दिवस मनाया जाएगा लेकिन हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वारा स्थापना दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे, सभी ग्रामवासी धरना स्थल पर काली पट्टी बांधकर मोंन धरना देंगे और अपना विरोध प्रकट करेंगे ।

जिला प्रशासन स्थापना दिवस पर जिले के विकास कार्यों की एलईडी मोबाइल वैन पर जिले की विभिन्न पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण  स्थानों के ड्रोन  से लिए गए फोटो, वीडियो का प्रदर्शन कर राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े वीडियो का प्रदर्शन करेगी, हमारा यह भी सुझाव है कि इसके साथ-साथ गांव कोहला की हड्डा रोड़ी को भी प्रदर्शित किया जाए  ताकि जिलेवासियों को हनुमानगढ़ के विकास कार्यों का पता चल सके ।इसको लेकर साथ ही साथ संघर्ष समिति द्वारा जयपुर सीएम से मिलकर   ज्ञापन देने व विधानसभा के समक्ष धरना देने का भी कार्यक्रम मनाया जा रहा है । जो आने वाले सोमवार से क्रियान्वित किया जाएगा।  इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे । इस मौके पर बृजलाल बावरी, कृष्ण लाल यादव, भानी राम यादव, पवन राबिया, पृथ्वी कड़वासरा, पूर्ण राम मुंड, पूजा देवी ,कमला देवी, लिछमा देवी, गुड्डी देवी, गोगा देवी, इंदिरा देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।