कॉलोनीवासियों का आरोप – पानी, सफाई व मूलभूत सुविधाओं से ड्रीमलैण्ड का वंचित

0
197

हनुमानगढ़। ड्रीमलेंड कॉलोनीवासियों ने शनिवार को कॉलोनी में मुलभूत सुविधा पानी, सफाई कर्मचारी व चौकीदार नही उपलब्ध होने के विरोध में कॉलोनी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। कॉलोनीवासियों ने शनिवार को लगाये गये धरने को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त ड्रीमलेंड कॉलोनी में आवासीय भूखण्ड विक्रय करते समय कॉलोनीवासियों को यह आश्वासन दिया गया था कि कॉलोनी में हर समय पेयजल सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा दिन रात चौकीदार, माली व सफाई कर्मचारी की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी लेकिन कॉलोनी द्वारा न तो हर समय पेयजल मुहैया हो रहा है और जल कॉलोनी में आ रहा है उसका टीडीएस 2 हजार से 2200 तक है जो आमजन के लिए हानिकारक है। इसी के साथ साथ न चौकीदार, न माली व न ही सफाई कर्मचारी की कोई सुविधा है। आवासीय भूखण्डों में भी अनेक प्रकार की समस्याएं आ रही है। सीवरेज में न तो सुचारू रूप से पानी निकासी हो रही है और साथ ही अधिकतम चौम्बरों से टॉयलेट की दुर्गन्ध हर समय आती है। कॉलोनी में चार दीवारी की बात कही गई थी जो आज दिन तक नही की गई। उक्त संबंध में अनेकों बार कॉलोनी संचालकों को बताने के बाद भी आज दिन तक कोई हल नही निकल पाया है जिसके विरोध में आज मजबूरन धरना प्रदर्शन किया गया है। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि अगर उक्त कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को कॉलोनी संचालक हल नही करवा सकते तो उक्त कॉलोनी को संबंधित पंचायत या प्रशासन के सुपुर्द की जाये जिससे कि यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी न रहे। उक्त संबंध में संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, जिला परिषद सीईओ, नगरपरिषद आयुक्त को प्रतिलिपि भेजी गई है। इस मौके पर कॉलोनीवासी समिति अध्यक्ष विनोद चौधरी, सचिव रामस्वरूप नांदेवाल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जांगिड़, वीर सिंह सहित अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।