मांगटमालाजी जी महाराज के नवनिर्मित मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

0
223

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा मोटिस मीणा समाज के आराध्य देव मांगटमालाजी महाराज के विवाह उत्सव पर ढिकोला मीणा का खेड़ा भीम नगर एवं काशीपुरीया गांव में भजन संध्या एवं नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना शिखर स्वर्णकलश एवं हवन एवं महा प्रसादी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।जानकारी के अनुसार धन्नालाल मोटीस मीणा ने बताया कि आषाढ़ मास में नवमी के दिन मीणा समाज के आराध्य मोटिस गोत्र के कुलदेवता के विवाह उत्सव पर मीणा समाज त्योहार के रूप में मनाता है और इस मौके पर परिवार जनों के साथ आराध्य देव की विधिवत परंपरागत अनुसार पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर परिवार के साथ सामूहिक भोज किया जाता है एवं भगवान के भजन गाकर नाचते गाते हुए जयकारे लगाते हैं एवं कुल और समाज और परिवार की शांति वंश बढ़ोतरी की कामना की जाती है इस मौके पर आज ढिकोला मीणा का खेड़ा भीम नगर में मगंटमालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने विधिवत पंडित हरकचंद लालोदिया ने मंत्रोच्चार के साथ मिष्ठान एवं दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया गया।

भगवान मागंट मालाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना नवनिर्मित मंदिर डोरिया पंचायत के काशीपुरीया गांव में की गई सैकड़ों समाज जनों ने विधिवत मुहूर्त मैं मंत्रोचार के साथ प्रतिमा की स्थापना कर स्वर्ण शिखर कलश ध्वजा चढ़ाई एवं हवन की पूर्णाहुति कर के भगवान की महा आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का आयोजन किया गया इस मौके पर मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा, बाबूलाल मीणा, राजू मीणा,अंबा लाल मीणा, भैरू मीणा, नंदलाल मीणा, मनोज मीणा, रामप्रसाद मीणा पंडित हरचंद लालोदिया सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।