धान मंडी में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग

0
175
व्यापारियों ने कलक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।जंक्शन धान मंडी में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार व्यापार संघ, व्यापार मण्डल, फूडग्रेन व्यापार मण्डल, खाद्य व्यापार संघ के बैनर तले व्यापारियों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्यारेलाल बंसल व महावीर सहारण ने बताया कि जंक्शन धान मंडी में सरसों के थैलो की चोरिया बहुत हो रही हैं।पिछले दिनों दो लड़के मोटरसाईकिल पर आये और एक गट्टा बीच में रखकर भाग गये इससे मंडी में डर का माहौल बन गया है। इस संबंध में पुलिस थाना  जंक्शन को सूचित करने पर एक बार दो चोरो को पकड़ा भी था जिनको बिना माल की बरामदगी किये कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।व्यापारियों ने बताया कि इस तरह के कई लड़को का एक संगठन है जो इस तरह की चोरी की धटनाओं को अंजाम देते है ।वे आपस में राय कर चोरी करते हैं। एक आध-दिन छोड़कर लगभग रोजाना एक गट्टा सरसों की चोरी हो जाती है चोरी करने वाले मंडी के सिस्टम के जानकार हैं। इसलिए उस समय गट्टा उठाते हैं जब पीड़ पर आदमी ना हो।व्यापारियों ने बताया कि  कई लोग खाली ट्रक व तुड़ी की ट्रालिया मंडी के शैड के नीचे रोक लेते हैं जो गलत व अव्यवहारिक है इनकी ओट में भी चोर चोरी कर लेते हैं।ज्ञापन में चोरो के खिलाफ प्रभावशाली तरीके  से कार्यवाही करने व  खाली ट्रक व तुड़ी की ट्रालियों को मंडी प्रांगण में खड़ा करने से रोकने की मांग की गई है चोरी की घटनाओं पर जल्द रोक न लगने परबाजार बन्द कर आन्दोलन करने की चेतावनी दी गयी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।