– हड्डारोड़ी के विरोध में 32 वें दिन बेमियादी धरना जारी
हनुमानगढ़। हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वरा जिला स्तरीय हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना आज 32 वें दिन भी जारी रहा । ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रोष प्रकट किया। इस मौके पर संधर्ष समिति संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि पिछले 32 दिनों से ग्रामीण एक हड्डारोड़ी हटाओं की मांग को लेकर धरने पर बैठे है परन्तु हनुमानगढ़ के प्रशासन को आमजन की परेशानियों व समस्याओं से किसी तरह का लगाव नही दिख रहा। एक तरफ पूरा गांव हजारों लोग पिछले 32 दिनों से धरना दे रहे परन्तु जिला प्रशासन इन हजारों लोगों को जिले का सदस्य ही नही मान रहा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन और प्रतिनिधि ही जब जनता की आवाज को नही सुनेगे तो जनता किसके पास जाये। उन्होने कहा कि गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को उनके आशियानों को तोड़ने का डारावा देने जैसे गिरी हुई हरकत भी प्रशासन कर चुका है परन्तु ग्रामीण गांव हित की मांग हड्डारोड़ी हटाओं पर अटल संघर्ष कर रहे है। उन्होने कहा कि जिला कलक्टर के आश्वासन और इस आन्दोलन से आमजन को परेशानी न हो सके लिए ग्रामीण कलक्टर के आश्वासन पर सोमवार तक शांत है अगर कलक्टर अपनी कही बात पर न रहते हुए इस मामले में हड्डारोड़ी को गांव से नही हटाता तो सोमवार से आन्दोलन उग्र होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। संरक्षक हरीराम मायल ने कहा जिला प्रशासन कैसे भी हथकंडे अपनाले गांव के लोग कभी भी आपस मे नही झगड़े और गांव की एकता कायम रहेगी और यह हड्डारोड़ी गांव से हटेगी। इस मौके पर सुमित्रा देवी, अनुपमा देवी, परमेश्वरी देवी, चांदनी देवी, दानी देवी, सावित्री देवी, शारदा देवी, माम कौरी, अनकौरी, माया देवी, अनू वर्मा, गौमती देवी, रामकुमार राबिया, प्रेम नांई, भीम सुथार, राजाराम वर्मा, महावीर कदरंचा, अमरसिंह शेखावत, हरीराम मायल, मनफुलराम वर्मा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।