रोटरी क्लब ने राजकीय विद्यालय की बेटियों को बांटे सैनिटरी पैड़

0
112

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा शुक्रवार को निकट गांव डबलीराठान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को क्लब के अभियान के तहत सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। इसी के साथ साथ माहवारी स्वच्छता के लिए उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा छात्राओं को परंपरागत चीजों की बजाय हाइजीन का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी सेहत के प्रति उचित देखभाल का चुनाव करने प्रोत्साहित किया गया। क्लब अध्यक्ष सुरेश कुमार जेके ने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्याे में अग्रणी रहता है। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा चलाया गया उक्त अभियान निरन्तर जारी रहेगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों की आवश्यकता अनुसार सुचना मिलते ही क्लब द्वारा उन्हे सैनेट्री पैड़ उपलब्ध करवाये जायेगे।

विद्यालय प्राचार्य ने रोटरी क्लब का इस बहुमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे छात्राओं के लिए अति-उपयोगी बताया। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेन्ट्रल के पदाधिकारियों व सदस्यों से विद्यालय एवं छात्राओं के ध्यानार्थ ऐसा हर संभव सहयोग बनाए रखने के लिए विद्यालय को आश्वस्त किया। क्लब सचिव अश्विनी गर्ग आशु ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण व स्वच्छता अभियान के तहत जिन जिन स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण नहीं हो रहा है वहां रोटरी क्लब की तरफ से सेनेटरी नैपकिन बांटने का अभियान संपूर्ण राजस्थान में चलाया गया है। उन्होने महिलाओं से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। अगर आपका स्वास्थ्य ठीक है तो सारी दुनिया ठीक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी रहती है। ऐसे में आपको सही रहना ही चाहिए। इसके लिए आपको सारी झिझक को छोड़ना ही होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रोटरी क्लब का फोकस महिला संबंधी विषयों पर रहेगा। भविष्य में हम महिला संबंधी अनेक प्रोजेक्ट करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चेयरमैन जितेश गोयल ने आये हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह सैनी, सचिव अश्विनी गर्ग आशु, कोषाध्यक्ष अतुल गुम्बर, जेपी गर्ग, हरपाल राय गर्ग, जितेश गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।