हनुमानगढ़। जून-जुलाई जैसी गर्मी में बेजुबानों यानी पशु-पक्षियों के लिए प्यास बुझाने लिए पानी का संकट है। तालाब गांवों व शहर में विकास के नाम पर खत्म हो चुके है। ऐसे में पशु-पक्षी प्रेमी संस्था इसी पर चिंतन करते हुए द ईगल फ़ाउंडेशन के प्रयास प्रेरक और अनुकरणीय हैं। जो स्वयं के संसाधनों से इन बेजुबानों के लिए जलपात्र रखवाने के साथ ही नियमित रूप से उसमें जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का संकल्प लिया है। राष्टीय अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि नियमित रूप से इन जलपात्रों में पानी भरने की जिम्मेवारी क्लब के प्रत्येक दो सदस्यों को सप्ताह का एक एक वार दिया है जिससे पूरा सप्ताह इन जलपात्रों की निगरानी भी रहेगी। यह जल पात्र क्लब के सदस्यों के घरों के नजदीक विशेष रूप से लगाये गये है जिससे कि इनकी देखरेख हो सके। इस मौके पर प्रशांत सोनी ,अर्जुन शाक्य, नासिर खान ,पवन कुशवाहा, अशरफ जोईया,लकी लखोटिया, विकास सैन, बबलू खान, वाजिद खान, करण शाक्य, अजय सोनी आदि सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।