13 जुलाई से शुरू होगा चातुर्मास, संतों का हुआ नगर प्रवेश

0
136

हनुमानगढ़। टाऊन के एस.एस. जैन भवन में एस.एस जैन सभा द्वारा चातुर्मास का आयोजन 13 जुलाई 2022 से किया जा रहा है जिसमें प्रवर्तनी  महासाध्वी श्री सुधा जी महाराज ठाणे 7 अपनी शिष्याओं के साथ हनुमानगढ़ टाऊन में पधारे । इस मौके पर एस.एस.जैन सभा के अध्यक्ष प्रवीण दुग्गड़ ने बताया प्रवर्तनी  महासाध्वी श्री सुधा जी महाराज ठाणे 7 के सान्धिय में चातुर्मास चलेगा जिसमें रोजना महाराज जी के मुखाबिन्द से प्रवचण होगे। आज  बुधवार को सुबह 7 बजे प्रवर्तनी  महासाध्वी श्री सुधा जी महाराज ठाणे 7 महाराजा अग्रसेन भवन (नजदीक सरकारी अस्पताल )से नगर प्रवेश किया जिसमें जैन अजैन समाज के लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया । महाराज जी को बैडबाजों की अगुवाई में नगर विहार कर एस .एस. जैन सभा भवन किला गेट के सामने लेकर आये । महिला मंडली द्वारा भजनो कि धून पर व जयकारो के साथ भवन पर पहुच कर महाराज जी ने मंगल पाठ किया व शुभ आर्शीवाद दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।