मुम्बई: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री काली (Kaali) विवादों में आ गई है। दरअसल हाल ही में डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिख रही हैं। इस पोस्टर को देखकर अब यूजर्स भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर जमकर इस पोस्टर का विरोध किया जा रहा है।
2 जुलाई को पोस्टर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उन्हें अरेस्ट करने की डिमांड भी जा रही है। इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाया गया है जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया है।
एक यूजर ने लिखा, “हर रोज हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है। यह लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।” कुछ यूजर्स ने लीना से सवाल किया कि क्या वो दूसरे धर्म के भगवान को भी इस तरह से सिगरेट पीते हुए दिखा सकती हैं? यूजर्स होम मिनिस्ट्री से लेकर पीएमओ तक को टैग करके लीना को अरेस्ट करने की भी मांग कर रहे हैं। एक ने लिखा, “उन लोगों को अरेस्ट किया जाए जो लोग नफरत फैला रहे हैं।”
Leena Manimekalai posts her upcoming film Poster, Shows Maa Kaali smoking and holding a LGBTQ flag insulting hindu deities.
Shamelessly boosts herself portraying the character on FB Post. If she is holding an Indian passport MEA should revoke it and get her deported pic.twitter.com/6vqpD55PE1— तहक्षी™ vēdix (@yajnshri) July 4, 2022
कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुई फिल्म
लीना ने काली का पोस्टर 2 जुलाई को लॉन्च करते हुए बताया था कि वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि काली को ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ में लॉन्च किया गया है। विवादित डाक्यूमेंट्री तमिल आर्ट कलेक्टिव और क्वीन समर इंस्टिट्यूट ने मिलकर बनाई है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।