सीएचए की मांगों के समर्थन व राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की मांग

0
186
– भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
हनुमानगढ़।
 भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों की अविलम्ब रिहाई एवं सीएचए के कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सीएचए के लगभग 28 हजार कर्मचारी जिन्हे कोरोना महामारीकाल के दौरान कार्य कराने के बावजूद नियमित करने का वायदा कर अब उन्हे राजस्थान सरकार हटाने का प्रयास कर रही है। सीएचए के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राजस्थान सरकार हटाने का प्रयास कर रही है। सीएचए के समर्थन में भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद 02 जुलाई को शांतिपूर्ण धरने में शामिल होने जा रही थे। राजस्थान सरकार ने रात्रि 12 बजे होटल से चन्द्रशेखर आजाद व उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजस्थान सरकार गैर असंवैधानिक रूप से उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके समस्त साथियों को अविलंब रिहा करने व समस्त सीएचए के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष रेवंतराम पंवार, विधानसभा अध्यक्ष गुरदीप सिंह, भीम आर्मी जिला संयोजक आजम खां, जिला महासचिव सतपाल जोगपाल, कमल लुगरिया, मुकेश, जेठाराम, विकम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।