सोशल मीडिया से: गुजरात के बनासकाठा की एक पंचायत का फरमान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फरमान में लिखा गया है कि यदि किसी ने मुस्लिम फेरीवालों (Muslim Hawkers) से सामान खरीदा तो उसपर 5100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।
सोशल मीडिया पर जो लेटर पैड वायरल हो रहा है। वह 30 जून का है। लेटर में कहा गया है कि वाघासम गांव के दुकानदारों को उदयपुर में टेलर की हत्या को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समुदाय के फेरीवालों से सामान नहीं खरीदना चाहिए। लेटर पर पूर्व सरपंच माफीबेन पटेल का हस्ताक्षार और मोहर है। लेटर में कहा गया है कि अगर कोई दुकानदार मुस्लिम व्यापारियों से सामान खरीदते हुए पकड़ा गया तो उस पर 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और वो पैसा योगदान गोशाला को दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमरावती में भी उदयपुर जैसा हत्याकांड, NIA ने किए 5 आरोपी गिरफ्तार
ये लेटर पर जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया। बनासकांठा प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वाघासन समूह की ग्राम पंचायत का वायरल हो रहा लेटर पैड आधिकारिक नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, बनासकांठा जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे ने कहा कि लेटर पैड पर जिस व्यक्ति ने हस्ताक्षर हैं, उसके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरपंच पद के लिए चुनाव होना है और फिलहाल, पंचायत वर्तमान में एक प्रशासक के अधीन है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या नगरी में पत्नी को किया किस, फिर VIDEO में देखिए रामभक्तों ने क्या किया?
प्रशासक ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया है कि (पहले) जारी किया गया पत्र निराधार है और किसी को भी इसका पालन करने की जरुरत नहीं है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
An alleged gram panchayat notification bearing the name of the Sarpanch directing shopkeepers and residents not to buy anything from Muslim vendors is doing the rounds at a village in #Gujarat‘s Banaskantha district. pic.twitter.com/gWKPIuFC3Z
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) July 2, 2022
बता दें, 28 जून को उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर टेलर कन्हैया लाल की दो व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों ने ऑनलाइन एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लिया है। इस हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।