स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स का भटनेर पैलेस में अभिनंदन

0
124
हनुमानगढ़ – लॉयंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सचिव नितिन खदरिया ने बताया कि   1 जुलाई , 2022 शुक्रवार को नेशनल डॉक्टर्स डे   हनुमानगढ़ शहर मे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स का भटनेर पैलेस में अभिनंदन कर मनाया गया।स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी शख्सियतो को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भटनेर पैलेस में किया गया जिसमें शहर के 14 डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष राजेश दादरी ने बताया कि हमारे शहर डॉक्टर्स  सेवा कार्य में हमेशा अग्रणी व समर्पित रहते हैं राजेश दादरी ने बताया कि डॉक्टर्स को भगवान क्यों कहा जाता है आज ये साबित हो गया खराब मौसम के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी शख्सियत समय से पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। क्लब अध्यक्ष राजेश दादरी ने सभी डॉक्टर्स के लिए कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की
 ” जो तूफानों में किनारे तक पहुंचा दे , ऐसी अब कश्तियां नहीं मिलती ।।
 गम को गले से लगाकर खुशी बांटे , ऐसी जादू की झप्पीया नहीं मिलती।।
 खुद के लिए जूझने वाले इस जहां में , एक ढुंढो तो हजार मिल जाएंगे।।
 दूसरों की खुशी के लिए जूझने वाली आप जैसी हस्तियां नहीं मिलती – नहीं मिलती
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन डॉक्टर पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परंपरा के अनुसार लॉयंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष राजेश दादरी द्वारा की गयी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुखबीर सिंह गेट रीजन चेयरपर्सन राधाकिशन सिंगला, एडीशन कैबिनेट सेक्रेटरी लॉयन राधेश्याम सिंगला जॉन चेयर पर्सन कमलजीत सिंह सैनी थे। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहित गोयल व शशांक सिंगला ने बताया कि आज नेशनल डॉक्टर्स डे पर सबसे पहले डॉक्टर  सुखबीर सिंह गेट , डॉक्टर बृजेश गौड़ , डॉ विनोद मामाडिया का लॉयन सदस्य श्रीकांत चाचाण , अंकित रोणता ,नीरज दादरी द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। शशांक सिंगला ने बताया कि इसी कड़ी में आगे डॉ रविशंकर, डॉक्टर प्रदीप सहारण व  डॉ अमित गोयल को लॉयन साथी रोहित गोयल , अमित बंसल व नितिन खदरिया द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में डॉक्टर प्रेरणा राठौड़, डॉक्टर नंदा छाबड़ा  व डॉक्टर शिप्रा शर्मा  को लॉयन रेणु सिंगला , रेखा दादरी मधुसूदन शर्मा व आकाश अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  डॉक्टर निरूपा शर्मा , डॉ मीनाक्षी ऐरन व डॉक्टर सविता सोनी को लायंस क्लब के निशा अग्रवाल, लविशा रानी , अनुज गोयल, हरीश जगवानी व सोनू नागपाल द्वारा अभिनंदन माल्यार्पण द्वारा करके  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। लायन रोहित मूंदड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ पारस जैन को रीजन चेयरपर्सन राधाकृष्ण सिंगला , रोहित गोयल, अमित बंसल व अनुज गोयल द्वारा माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। रीजन चेयरपर्सन राधा कृष्ण सिंगला का स्वागत नितिन खदरिया, रोहित मूंदड़ा, आकाश अग्रवाल वअमित बंसल द्वारा किया गया, कैबिनेट सेक्रेटरी राधेश्याम सिंगला को लॉयन श्रीकांत चाचाण, नीरज दादरी अंकित रोणता द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया, जॉन चेयरपर्सन कमलजीत सैनी का स्वागत सोनू नागपाल, हरीश जगवानी ,नीरज दादरी व  मधुसूदन शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर पारस जैन ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की पूरी टीम द्वारा जिस तरह से डॉक्टर्स डे पर आगे आकर सभी डॉक्टर को जो सम्मान दिया है उसके लिए पूरी टीम का दिल से आभार।
मुख्य अतिथि डॉक्टर पारस जैन जी ने अपने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि वे भी लायंस क्लब के सदस्य रह चुके हैं तथा जान चेयरपर्सन के पद पर भी रह कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं उन्होंने बताया कि उन्हें  कई सालों बाद लॉयन परिवार से इस तरह मिलना होगा उन्होंने कभी नहीं सोचा था लायन परिवार को जब भी उनकी सेवा कि जरुरत हो उन्हें अवश्य याद किया जाये। ने कहा कि लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की टीम भविष्य में जब भी उनको याद करेगी तो हम सभी डॉक्टर्स लायंस क्लब के सहयोग से  हमेशा की तरह अपनी सेवाएं देकर समाज सेवा में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने शानदार कार्यक्रम के लिए लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में रीजन चेयरपर्सन लॉयन राधाकृष्ण सिगला ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन शशांक सिंगला, रोहित गोयल व विशेष सहयोग के लिए रोहित मुंदड़ा का आभार व्यक्त करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया आज के कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन भारत भूषण कौशिक जी ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।