OnePlus ब्रांड का न्यू स्मार्टफोन, OnePlus Nord 2T लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन दो वजह से सुर्खियों में है। एक अपनी बैटरी बैकअप और दूसरा कीमत। इस स्मार्टफोन की डिजाइन OnePlus Nord 2 जैसी ही है और इसमें एक नई मीडियाटेक चिप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए OnePlus Nord 2T के सभी फीचर्स, इसकी कीमत और क्या है खास?
OnePlus Nord 2T कीमत और कलर
कीमत की बात करें तो OnePlus Nord 2T 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं कलर ऑप्शन के तौर पर यह Gray Shadow और Jade Fog कलर ऑप्शन में आएगा।
ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से हो गए आपकी जिंदगी में ये 7 बड़े बदलाव, LPG भी हुआ सस्ता
OnePlus Nord 2T फीचर्स
OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के तौर पर OnePlus Nord 2T 5G में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 SoC दिया गया है। स्टोरेज के तौर पर इसमें 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी के तौर पर इसमें 4,500mAh की ड्यूल सेल बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है।
ये भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को ‘सुप्रीम’ फटकार, टीवी पर माफी मांगें…देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है
OnePlus Nord 2T कैमरा
कैमरा के तौर पर इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कहां से खरीदें और ऑफर्स
OnePlus Nord 2T बिक्री के लिए Amazon, OnePlus.in, OnePlus Store app, OnePlus Experience Stores और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है जो कि 5 से 11 जुलाई के बीच होगा।