मंत्रालियक कर्मचारी संगठन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

0
219
हनुमानगढ़। राजस्थान पंचायती राज मंत्रालियक कर्मचारी संगठन उप शाखा हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को ब्लॉक अध्यक्ष श्री भवानी शंकर स्वामी की अध्यक्षता में पंचायत समिति हनुमानगढ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि श्री दयाराम जाखड़ भूतपूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति हनुमानगढ, श्री कालूराम गोदारा उप प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति हनुमानगढ, श्री यषपाल असीजा विकास अधिकारी पंचायत समिति हनुमानगढ, श्री छगनाराम बरायच अधिषाषी अभियन्ता एवं पूर्व विकास अधिकारी पंचायत समिति हनुमानगढ, श्री जगवीर सिहं रमाणा सहायक अभियन्ता पंचायत समिति हनुमानगढ, श्री हँसराज गैरा सहायक लेखाधिकारी-प्रथम पंचायत समिति हनुमानगढ, श्री राजेन्द्र सिहं बराड़ डायरेक्टर पंचायत समिति हनुमानगढ, एवं श्री महावीर सिहं मूण्ड सरपंच ग्राम पंचायत धौलीपाल थे। सर्वप्रथम उप शाखा हनुमानगढ के कार्मिकों ने मुख्य अतिथियांे का पगड़ी व माला पहनाकर समारोह में स्वागत किया तथा महिला कार्मिकों ने मुख्य अतिथियांे को पुष्प गुच्छ भेंट कर समारोह में स्वागत किया।
समारोह के अगले चरण में विषिष्ट अतिथि सहायक विकास अधिकारी गण समस्त, तकनीकी अधिकारी गण समस्त, ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य, एमआईएस मैनेजर एवं लेखा सहायक समस्त, मनरेगा कार्मिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील भारद्धाज एवं जिले की अन्य पंचायत समितियों से पधारे पंचायती राज मंत्रालियक कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी सदस्यों का उप शाखा हनुमानगढ के कार्मिकों ने पगड़ी एवं माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान समारोह में स्वागत किया गया । संगठन प्रवक्ता श्री जगतार सिहं ने बताया की कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 में नियुक्त मंत्रालयिक कार्मिकों के 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर व श्री छगनाराम बरायच का अधिषाषी अभियन्ता पर पदोन्नत होने पर विदाई पार्टी एवं श्री यषपाल असीजा का विकास अधिकारी पद कार्यग्रहण करने स्वागत हेतू भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह को सभी मुख्य एवं विषिष्ट अतिथियों ने सम्बोधित किया तथा इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और कहा की इस तरह के समारोह का आयोजन करना बहुत अच्छी बात है। और साथ ही कहा की मेहनत और लगन से लगातार कार्य करने से निष्चित ही सफलता प्राप्त होती है जिससे अपनी पंचायत समिति का नाम रोषन होता है। समारोह में अतिथियों का उप शाखा हनुमानगढ के कार्मिकों ने सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री हरजिन्द्र सिह,ं श्री बादल सिहं, श्री राजीव षर्मा, श्री हरबंष लाल, श्री नवीन कुमार, श्री सुन्दर दास, श्री सुरेन्द्र सिहं बिदावत, श्री पवन भादू, श्री राजदीप सिहं, श्रीमति पूनम वर्मा, श्रीमति सुनीता मीणा, श्रीमति वंदना यादव, श्री मति मनीषा मीणा, श्रीमति सुमन आदि राजस्थान पंचायती राज मंत्रालियक कर्मचारी संगठन उप शाखा हनुमानगढ़ के सभी कार्मिक मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।