अंबेडकर संघ ने विद्यार्थियों को दी बेहतरीन सौगात – कलक्टर नथमल डिडेल

0
224

– आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का उद्देश्य जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना- नारायण नायक
हनुमानगढ़। 
पिछले लंबे समय से विद्यार्थियों के हितों में और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में निरंतर प्रशासन का सहयोग देने वाले संस्था डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा एक और पहल करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी की स्थापना की है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, लाइब्रेरी बनाने में सहयोग करने वाले जल संसाधन विभाग के एक्सईएन भामाशाह अमित चंद साव, श्रीगंगानगर जिले के पुलिस उप अधीक्षक भामाशाह भंवरलाल भुरटिया, जोधपुर विद्युत वितरण निगम में एईकएन भामाशाह नेमीचंद वर्मा, संघ के जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा, तहसील अध्यक्ष नारायण नायक, लाइब्रेरी प्रभारी अरुण कंडा द्वारा विधिवत बाबा साहब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर एवं फीता काटकर किया गया। तहसील अध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि उक्त लाइब्रेरी आधुनिक सुख सुविधाओं से संपन्न है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए एक अच्छे माहौल के साथ-साथ शहीदों और इतिहासकारों के चित्र, वातानुकूलित भवन, वाईफाई कनेक्शन के साथ-साथ विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए अनेकों पुस्तकें उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में पढ़कर अगर एक भी बच्चे का भविष्य बनता है तो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ अपने लक्ष्य में कामयाब होगा। जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस लाइब्रेरी में जरूरतमंद परिवार बच्चों के लिए कमेटी के निर्णय अनुसार बिल्कुल निशुल्क व्यवस्था मिलेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त लाइब्रेरी बनाने में तहसील अध्यक्ष नारायण नायक की प्रेरणा से समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख के सम्मान में लाइब्रेरी में भामाशाह अमित साव व भामाशाह भंवरलाल भुरटिया ने अपनी पत्नी स्व माया देवी भुरटिया की स्मृति में आधुनिक लाइब्रेरी भवन, भामाशाह नेमीचंद वर्मा ने वाटर कूलर का सहयोग किया है। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ की यह अनूठी पहल जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उक्त लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए एक अच्छा माहौल के साथ-साथ आधुनिक सुख सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने शहर के अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ से प्रेरणा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों सहित अन्य सामाजिक कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए। जिला कलेक्टर समेत समस्त अतिथियों ने लाइब्रेरी भवन का निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। कार्यक्रम के पश्चात भवन में नव स्थापित वाटर कूलर का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा तहसील अध्यक्ष नारायण नायक लाइब्रेरी प्रभारी अरुण कंडा सहित अन्य संस्थाओं द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर दौलतराम कालवा शेरा राम अटवाल विनोद कंडा डॉ ओम प्रकाश मौसलपुरिया सरपंच सुनील क्रांति रामपाल जाटव  अमरचंद नायक रेवत राम नायक हेमचंद मांड्या बहादुर सिंह हरि सिंह पूर्ण सिंह देवीलाल बलान विशाल नायक महेंद्र लोमरोड रणजीत सर्वा प्रेम राज नायक अध्यापक कौशल कुमार डॉक्टर ओपी महायच बीआर बोकोलिया दिलीप मीणा बृज लाल नायक सुमेर सिंह बबलू नायक रामप्रताप बरनावा पवन डालिया राजकुमार नायक कुलदीप सोहन लाल नायक प्रेम मेहरडा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।