शाक्य महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

163

हनुमानगढ़। शाक्य महासभा संस्था रजि. द्वारा रविवार को जंक्शन महाराजा अग्रसैन भवन में शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनाईटेड़ इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड़ श्रीगंगानगर के सहायक रघुवीर सिंह शाक्य, नई दिल्ली से इंजीनियर देवेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार हर्षवर्धन सिंह शाक्य, व्याख्याता यशोधरा शाक्य, शाक्य निरोगधाम मधु विहार दिल्ली से डॉ. डॉ. बीएल शाक्य, इंग्लिश प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार, रसायन विज्ञान उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार शाक्य, कृषि वैज्ञानिक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना डॉ. अशोक कुमार शाक्य, फाजिल्का से जिला मेंटल हेल्थ ऑफिसर डॉ. महेश कुमार शाक्य, कृषि विभाग के अनुसंधान अधिकारी दुष्यंत शाक्य, पीएनबी बैक बंठिड़ा के सीनियर मैनेजर राकेश कुमार शाक्य, ज्योती शाक्य, अबोहर से महेन्द्र कुमार शाक्य, अबोहर से आशीष कुमार शक्य, पंजाब पुलिस से हैड़ कांस्टेबल लोकराम शाक्य, दंत चिकित्सक सोहनलाल शाक्य, टैक्नीशियन विजय कुमार शाक्य, रायसिंह नगर से कुसुमपाल शाक्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाक्य महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शाक्य ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति सचिव प्रदीप शाक्य ने बताया कि उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों से कक्षा 10 व 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने, स्नातक, स्नातकोत्तर, राजकीय सेवा में चयनित, बैकिंग क्षेत्र में चयनित, खेलकूद में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कुल 863 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने शाक्य महासभा हनुमानगढ़ को उक्त भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में प्रतिभाओं व एकता की कहीं कमी नही है। एक छोटे से आंमत्रण पर हजारों लोग अलग अलग राज्योें से हनुमानगढ़ पहुच गये है। उन्होने कहा कि इसी एकता को कायम रखते हुए समाज के बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ सामाजिक व व्यहारिक ज्ञान देना आवश्यक है।

उन्होने कहा कि हमारे समाज के बच्चे खुब प्रतिभावान है व संस्कारवान भी है परन्तु वर्तमान परिवेश में उन्हे और अधिक व्यवहारिक होने की आवश्यकता है जिससे कि वह अपने साथ साथ अपने समाज के अन्य बच्चों को भी सर्वाेत्तम शिखर पर ले जा सके। उन्होने विद्यार्थी लक्ष्य को निर्धारित कर, उसी के अनुरूप मेहनत करनें की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी एक प्रयास में सफलता नहीं मिलती है तो निराश नहीं होना चाहिए। कमियों को दूर कर फिर से निरंतर प्रयास करते रहे। सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाक्य महासभा हनुमानगढ़ के साथ साथ प्रत्येक राज्य व जिले की कार्यकारणी जुटी हुई थी जिसके लिए अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शाक्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रविन्द्र शाक्य, सचिव प्रदीप शाक्य, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल शाक्य, प्रचारमंत्री जितेन्द्र शाक्य व व्यवस्थापक अमरजीत शाक्य ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।