ईटमारिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

295

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा ईटमारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्मित ग्राम सेवा सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण व आम सभा समारोह के मुख्य अतिथि सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष भंवरु खान अध्यक्षता सरपंच राधा गाडरी ने की कार्यक्रम में अध्यक्ष ने ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा किए गए विकास कार्य व व्यापार का प्रतिवेदन प्रस्तुत संचालक मंडल द्वारा खरीफ फसल 22 मैं नए दोस्तों किसानों को ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया। भीलवाड़ा यूआईटी तहसीलदार पुष्पेंद्र मेघवंशी ढीकोला सहकारी समिति उपाध्यक्ष शंकर जाट,सुपरवाइजर लक्ष्मण खारोल, भगवतसिंह राणावत, मुराद खान, भेरू लाल शर्मा, व्यवस्थापक रामप्रसाद बलाई,सहायक नसीर मोहम्मद सहित ग्राम सहकारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहकारी समिति के सदस्यों को उपहार के रूप में टिप्पन दिए और सभी किसानों को सरकार द्वारा आयोजित फसल बीमा योजना के अंतर्गत स्वयं व अपनी फसल का बीमा कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे समिति द्वारा अब तक करीब 485 किसानों को 2 करोड़ 25लाख के ऋण वितरण किये वर्तमान में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा पीडीएफ योजना अंतर्गत राशन वितरण का भी कार्य किया जा रहा है समिति का वर्ष 2021 में खाद बिक्री का 15 लाख का व्यापार किया गया वर्तमान में मिनी बैंक भी संचालित किया जा रहा है ताकि किसानों को स्थानीय स्तर पर मनरेगा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन पालनहार आदि योजनाओं हेतु स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।